Former captain Wasim Akram has reacted strongly to Pakistan's recent series loss to England, saying the real blame needs to be given to organisers, who are frequently designing tour of countries like Zimbabwe. Pakistan were drubbed 0-3 to a second-string England team in the ODIs, before losing the T20Is 1-2, and last month, although they won the Test and T20I series in Harare, the team was dealt a shock 19-run loss to Zimbabwe that got the cricket world talking.
Pakistan के जिम्बाब्वे दौरे पर जाने और सिर्फ कमजोर टीम के खिलाफ खेलने पर वसीम अकरम जमकर बरसे हैं. पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज Wasim Akram ने कहा है कि पाकिस्तान के उस जीनियस को मैं खोज रहा हूँ. जो जिम्बाब्वे के साथ सीरीज कराने पर हामी भरता है. साथ ही वसीम अकरम ने भारत की मैनेजमेंट और भारत की टीम से सीख लेने को कहा है. अकरम का कहना है कि इस तरह के दौरे महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि Pakistan को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर खेलने के लिए कठिन विरोधियों के खिलाफ अधिक बार खेलने की जरूरत है. ARY news से बात करते हुए अकरम ने कहा है कि मैं उस जीनियस आदमी से मिलना चाहता हूं, जो बार-बार जिम्बाब्वे जैसे दौरों को आयोजित करा रहा है.
#WasimAkram #Pakistan #PAKvsZIM